Saturday, September 5, 2009
Lalit Mehta, Tapas Soren
झारखंड : नरेगा में भ्रष्टाचार के खिलाफ तापस सोरेन का आत्मदाह
Statement on murder of Lalit Mehta
We are deeply disturbed by the recent murder of Lalit Kumar Mehta, member of Vikas Sahyog Kendra (Palamau District), who was brutally killed on 14 May 2008 as he was returning from Daltonganj to Chhattarpur on a motorcycle. The circumstances of this murder are disturbing. Lalit (aged 36), an active member of the right to food campaign and Gram Swaraj Abhiyan, has been working in this area for more than 15 years on issues related to the right to food and the right to work. He was a very gentle person and his work was widely appreciated. However he was also fearless in exposing corruption and exploitation, and often came in the way of vested interests. At the time of this incident, Lalit was helping a team of volunteers from Delhi and elsewhere to conduct a social audit of NREGA works in Chainpur and Chhattarpur Blocks of Palamau District. Attempts had already been made to dissuade the team from conducting this investigation, particularly in Chainpur Block. Is it a coincidence that Lalit was murdered just one day after the investigation began? If this murder was an act of intimidation, it did not succeed. Friends and supporters from all over Jharkhand gathered at Vikas Sahyog Kendra on 17 May. They unanimously resolved to continue the campaign against corruption and exploitation in this area. A public hearing of NREGA will be held in Chhattarpur on 26 May. We appeal to all those who stand in solidarity with Lalit and his work to participate in this event.
Our immediate demands:
(1) CBI enquiry into this incident;
(2) strict action on all the complaints and irregularities emerging from this social audit of NREGA.
-Balram (Right to Food Campaign), Jean Drèze (Allahabad University), Jawahar (Vikas Sahyog Kendra), Meghnath (Akhra, Ranchi), Vinoy Ohdar (ActionAid) and others including all members of Gram Swaraj Abhiyan.
Video News on killing of Lalit Mehta
Thursday, August 20, 2009
Friday, November 7, 2008
नरेगा की बदहाली और शासनतंत्र
बलराम
झारखंड में नरेगा की बदहाली खुद सरकारी आंकड़ों से बयान होती है। यह इस राज्य का एक और बड़ा दुभाग्य है। नरेगा कानून का लाभ उठाकर देश के अन्य राज्य अपनी ग्रामीण आबादी की किस्मत संवार रहे है। लेकिन झारखंड में इसकी पूरी रािश लूट का िशकार हो रही है। काम के अभाव में ग्रामीण आबादी पलायन। अन्य राज्यों में शोषण और राज ठाकरे जैसे लोगों की नफरत सहने को विवश है। लेकिन राज्य के मुख्य सचिव को नरेगा से जुड़े मामलों पर कोई बैठक करते कभी नहीं देखा जाता। एक विडंबना यह भी है कि विभागीय मंत्री के मुंह से इस योजना का नाम शायद ही कभी सुना गया हो। मंत्री महोदय द्वारा नरेगा में ठेकेदारी को बढ़ावा देने की कोिशशों की चर्चा जरूर सामने आती रही है।सरकारी आंकड़े बताते हैं कि गांवों में हर जरूरतमंद परिवार को साल में कम से कम एक सौ दिन काम देने का लक्ष्य झारखंड में पूरी तरह विफल रहा। नरेगा के अंतर्गत विकास रािश का बड़ा हिस्सा खर्च होने के बावजूद ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पाया। इसका बड़ा कारण यह रहा कि ठेकेदारों और मशीनों के जरिये काम कराये गये जिसके कारण रोजगार का सृजन नहीं हो पाया। पंचायतों के अभाव के कारण ग्रामसभाएं भी ठेकेदारों की कठपुतली मात्र बनकार रह जाती है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर झारखंड के आंकड़े इस बदहाली का सबूत हैं। वषZ 2007-08 में फरवरी महीने तक मात्र 16।7 लाख परिवारों को रोजगार दिया जा सका। जबकि इस अवधि तक जोब कार्ड रखने वाले परिवारों की संख्या 29।5 लाख थी। यानी जोब कार्ड रखने वाले 44 प्रतिशत परिवारों को रोजगार नहीं दिया जा सका। हालांकि सरकारी आंकड़ों के खेल में दिखाया गया है कि शेष परिवारों ने रोजगार की मांग ही नहीं की। हर जिले के आंकड़ों में जितने परिवारों को रोजगार मिला, उतने ही परिवारों द्वारा मांग किये जाने के आंकड़े दिखाकर तलपट बराबर कर दिया गया है। जबकि यह गंभीर जांच का विषय है कि जिन जरूरतमंद परिवारों ने नरेगा के तहत जोब कार्ड बनवाये, उनमें 44 प्रतिशत परिवारों ने रोजगार की मांग सचमुच नहीं की, या कि उनके आवेदनों को रफा-दफा कर दिया गया। जमीनी सच्चाई बताती है कि रोजगार की मांग के आवेदन लेने तथा उसकी पावती देने की कोई व्यवस्था कहीं नजर नहीं आती। ऐसे में रोजगार की मांग को कम करके दिखा देना बेहद आसान है।इससे भी ज्यादा चिंता का विषय यह है कि रोजगार की मांग करने वाले मात्र तीन प्रतिशत परिवारों को 100 दिन काम मिला। अक्तूबर 2008 तक 16।7 लाख परिवारों को काम मिला। इनमें मा।त्र 49 हजार परिवारों को सौ दिन काम दिया जा सका। कई जिलों में महिला श्रमिकों की उपेक्षा भी चिंताजनक है। बोकारो जिले में 24 हजार परिवारों को काम मिला। इनमें महिलाओं की सख्या मात्र 2363 है जो दस प्रतिशत से भी कम है। शर्मनाक तो यह कि सरकार की नाक के नीचे रांची जिले में 56603 परिवारों को काम मिला जिनमें महिलाओं की संख्या शून्य रही।बेहतर होगा कि नरेगा को झारखंड के भाग्यविधाता किसी बोझ के रूप में नहीं ले। राज्य के विकास के प्रति चितित हर नागरिक और सिविल सोसाइटी भी इस कानून को राज्य की सूरत बदलने के अवसर के बतौर देखे। यह कानून सिर्फ गांव के गरीबों की नहीं बल्कि पूरे राज्य की तकदीर बदल सकता है। लेकिन जहां करोड़ों रुपये खर्च करके बर्थडे मनाने की होड़ मची हो, वहा इसकी चिंता किसे है? ग्रामीण विकास मत्री के यहां बर्थडे पार्टी में किन 25 हजार लोगों ने दावत उड़ायी और महंगे उपहार दिये, इसकी जांच हो तो नरेगा की लूटखसोट में जुटे गंठजोड़ का चेहरा सामने आ सकता है।(लेखक झारखंड नरेगा वाच के संयोजक हैं)
Thursday, October 23, 2008
विभिन्न योजनाओं के समन्वय से बहुउद्देश्यीय सेवा केंद्र बनाएं
झारखंड अलग राज्य के गठन की अवधारणा का मूल आधार विभिन्न जनजातियों का समुचित विकास और उन्हें संरक्षण प्रदान करना था। लेकिन राज्य बनने के आठ वषZ बाद भी आदिम जनजातियों के विभिन्न हिस्सों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हाल के दिनों में भूख और बीमारी से हुई मौतें तो महज अब तक इस मामले में बरती गयी उदासीनता को उजागर करने वाला संकेतक मात्र है। इसलिए बेहतर होगा कि इन संकेतकों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हम ठोस, समिन्वत एवं दीघZकालिक कदम उठायें।केंद्र तथा राज्य सरकार की अनगिनत योजनाएं हैं जिनका लक्ष्य विभिन्न प्रकार के वंचित एवं जरूरतमंद तबकों के हितों की रक्षा एवं उनका कल्याण करना है। आदिम जनजातियों के हित में वर्तमान कार्यभार को पूरा करने की दिशा में हमें ऐसी समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों को समिन्वत करने का एक रचनात्मक प्रयास करना चाहिए। इसके जरिये हम एक बहुउद्देश्यीय सर्विस केंद्र स्थापित करें तो ठोस एवं दूरगामी सफलता मिल सकती है। इसके लिए बिंदुवार सुझाव इस प्रकार हैं-
ऐसे केंद्रों का संचालन करने के लिए राज्य सरकार के आदिवासी कल्याण विभाग के द्वारा प्रत्येक केंद्र में एक ऐसे मल्टी-स्कील्ड वर्कर की नियुक्ति की जाये जिसे इन सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समुचित जानकारी हो।
Monday, October 13, 2008
A three-day convention on NREGA will be held in Namkum Bagicha (near Ranchi) on 7-9 November, 2008. The aim of this convention is to review the status of NREGA in Jharkhand and plan future activities.
This event is a joint effort of many local organizations working on NREGA in Jharkhand. Members of these organizations met in Ranchi on 10 September and decided to call this convention.
Recent events in Jharkhand, including a spate of murders and suicides related to NREGA, highlight the need for a strong people's movement for the right to work. Among the main issues to be discussed at the convention are:
(1) demand for work and participatory planning;
(2) wage-related issues;
(3) social audits;
(4) struggles for the unemployment allowance;
(5) formation of NREGA unions.
Activists from all over Jharkhand, and also some other states, are expected to participate in this convention. The next preparatory meeting for this convention will be held in Ranchi on 13 October.
For further details please call Balram (9934320657) .